दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के संगीतकार की मौत : सीबीआई ने 22 माह बाद संभाला जांच का जिम्मा - cbi starts investigation

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संगीतकार बालाभास्कर की सड़क दुर्घटना में मौत की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. केरल सरकार ने बालाभास्कर के पिता द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद पिछले साल दिसंबर में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी.

singer
केरल के संगीतकार

By

Published : Jul 30, 2020, 7:54 PM IST

तिरुवनंतपुरम : बेहद लोकप्रिय युवा संगीतकार बालाभास्कर की सड़क दुर्घटना में मौत के लगभग 22 महीने बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. इसके लिए अब सीबीआई ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. केरल सरकार ने उनके पिता द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद पिछले साल दिसंबर में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी.

40 वर्षीय बालाभास्कर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ 25 सितंबर 2018 को केरल के त्रिशूर की ओर यात्रा कर रहे थे. शहर के बाहरी इलाके में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था.

दुर्घटना में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थीं वहीं 2 अक्टूबर को बालाभास्कर का निधन हो गया. दुर्घटना में उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हुए थे.

घटना के तुरंत बाद संदेह व्यक्त किया गया कि जब दुर्घटना हुई, तब कार कौन चला रहा था. कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि ड्राइवर ही कार चला रहा था, जबकि कुछ अन्य खबरों में उल्लेख किया गया कि कार खुद संगीतकार चला रहे थे.

संयोग से इस मामले में पहला रहस्योद्घाटन कुछ दिनों बाद तब हुआ, जब लोकप्रिय स्टेज कलाकार कलाभवन सोबी ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं थी क्योंकि उन्होंने दुर्घटना स्थल पर 'कुछ चीजों' पर ध्यान दिया था. दरअसल, घटना होने के तुरंत बाद वह घटनास्थल पर पहुंच गए.

इस नई सीबीआई जांच का एक कारण इस बात पर अधिक ध्यान आकर्षित करना होगा कि दुर्घटना के तुरंत बाद एक ऐसे व्यक्ति की कथित उपस्थिति, जो अब सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : सर्वोच्च बलिदान की बरसी : शहीदों के घर से मिट्टी लेकर श्रद्धांजलि देने पुलवामा पहुंचे संगीतकार गोपीनाथ जाधव

संगीतकार के पिता सी.के. उन्नी ने पहले ही केरल क्राइम ब्रांच पुलिस की जांच को लेकर आशंकाएं जताईं थीं. उन्होंने महसूस किया था कि उनके अनुरोधों के बावजूद कुछ चीजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details