दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगोड़ों ने लगाया 18 हजार करोड़ का चूना - 18 हजार करोड़ का चूना

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी, 66 मामलों में 51 लोग 18 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर देश छोड़कर फरार हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
neerav modi

By

Published : Dec 4, 2019, 8:02 AM IST

नई दिल्ली : आर्थिक अपराध कर देश छोड़कर भागने वाले 51 लोगों ने कुल मिलाकर 17,900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है, सरकार ने मंगलवार को संसद को यह जानकारी दी.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में 'भगोड़े आर्थिक अपराधियों' पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

मंत्री ने कहा, 'केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बताया है कि आज तक, 66 मामलों में 51 फरार और घोषित अपराधी अन्य देशों में भाग गये हैं.'

उन्होंने कहा, 'सीबीआई ने रिपोर्ट दी है कि इन मामलों में आरोपी व्यक्तियों द्वारा दी गई कुल लगभग 17,947.11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है.' उनसे पूछा गया था कि इन घटनाओं में कितनी रियायतें दी गई थीं या ऋण माफ किये गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details