पटना/नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
सुशांत के परिवार ने की थी सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह के पिता की मांग पर केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि सुशांत मामले की जांच सीबीआई से हो और सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई आरोप
बता दें कि पूरे मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आरोपों के घेरे में हैं. सुशांत के पिता ने उन पर उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया एक साथ रिश्ते में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है.