नई दिल्ली : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एमपीएससी द्वारा 2016 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा कराने में कथित अनियमितता की जांच करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है.
एजेंसी ने मणिपुर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मणिपुर लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के अनाम अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मणिपुर सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीएससीसीई) 2016 मणिपुर लोक सेवा, मणिपुर पुलिस सेवा और संबद्ध सेवाओं के 62 पदों के लिए कराई गई थी.
चयन प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कई प्रतियोगियों के अदालत का रुख करने के बाद उच्च न्यायालय ने पिछले साल अक्तूबर में परीक्षा रद्द कर दी थी और सीबीआई को मामले की जांच करने का आदेश दिया था.
पढ़ें : CBI ने डीआरडीओ के दो अधिकारियों को देहरादून से गिरफ्तार किया
उच्चतम न्यायालय ने भी पिछले साल नवम्बर में यह आदेश बरकरार रखा और एजेंसी को तय समय में जांच पूरी करने का आदेश दिया था.
अधिकारियों ने बताया कि कथित अनियमितताओं की जांच करने वाली समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं पर परीक्षकों के हस्ताक्षर ना होने, नंबरों से छेड़खानी, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति ना होना, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया की अनदेखी आदि जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं.