नई दिल्ली : सीबीआई ने चेन्नई स्थित कलाक्षेत्र फाउंडेशन के कुथम्बलम सभागार के पुनरुद्धार की 7.02 करोड़ रुपये की परियोजना में कथित अनियमितताओं के मामले में प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना और संगीत नाटक अकादमी की पूर्व प्रमुख लीला सैमसन के खिलाफ मामला दर्ज किया.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पद्मश्री से सम्मानित और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष सैमसन के अलावा फाउंडेशन के तत्कालीन मुख्य लेखा अधिकारी टीएस मूर्ति, लेखा अधिकारी एस. रामचंद्रन, इंजीनियरिंग अधिकारी वी. श्रीनिवासन और ‘सीएआरडी’ के मालिक और चेन्नई के इंजीनियरों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की.
अधिकारियों ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि फाउंडेशन के अधिकारियों ने सामान्य वित्त नियमों का उल्लंघन करते हुए सीएआरडी के साथ पुनरुद्धार कार्य के लिए अनुबंध किया था.
मंत्रालय ने 2016 में जांच के बाद आरोप लगाया कि फाउंडेशन ने 7.02 करोड़ की परियोजना के अनुमानित मूल्य से 62.20 लाख रुपये ज्यादा खर्च किए.