दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अवैध खनन मामला- यूपी-दिल्ली में छापेमारी, प्रजापति का घर भी शामिल - up minister prajapati

अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. अखिलेश सरकार के समय में अवैध खनन की गई थी, ऐसा आरोप लगा है. हालांकि, इन आरोपों को अखिलेश यादव ने राजनीतिक बताया है.

सीबीआई रेड की तस्वीर.

By

Published : Jun 12, 2019, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के तीन परिसर भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली तत्कालीन समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में प्रजापति के पास खनन विभाग की जिम्मेदारी थी.

उन्होंने बताया कि मामला राज्य में विभिन्न जिलों में खनन लीज आवंटन में नियमों में उल्लंघन से जुड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details