दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यमुना एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच करेगी सीबीआई

यमुना एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी. इसके लिए एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में पूर्व सीईओ पी सी गुप्ता और 20 अन्य को नामजद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीबीआई
सीबीआई

By

Published : Dec 25, 2019, 11:20 AM IST

नई दिल्ली : यमुना एक्सप्रेसवे घोटाला मामले की जांच का जिम्मा अब सीबीआई ने ले लिया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में पूर्व सीईओ पी सी गुप्ता और 20 अन्य को नामजद किया है.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुशंसा के अनुरूप यह कदम उठाया है. सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए मथुरा में बड़ी जमीनों की खरीद में हुई 126 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच करने को कहा है.

ये भी पढ़ें :रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को पीयूष गोयल ने बताया 'ऐतिहासिक' फैसला

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार का आरोप है कि तत्कालीन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे के लिए मथुरा के सात गांवों में 85 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी जिससे राज्य सरकार को 126 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details