नई दिल्ली : सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप क्षेत्र के मास्टर प्लान के कथित उल्लंघन और अतिक्रमण मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की एक विशेष टीम के 30 अधिकारी होटल मालिकों द्वारा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच करेंगे.
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 को जम्मू -कश्मीर उच्च न्यालय के आदेश पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई थी. अधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायलय का यह आदेश पटनीटॉप के होटल एव रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष की एक जनहित याचिका पर पारित किया गया था.
गौरतलब है कि इस मामले में याचिकाकर्ता की तरफ से यह आरोप लगाया गया था कि पटनीटॉप क्षेत्र के मास्टर प्लान का खुला उल्लंघन किया गया है और 70 फीसद होटलों और रेस्तराओं का निर्मण बिना अनुमति के हुआ है
सीबीआई ने यह भी जानकारी दी कि अदालत के आदेशानुसार आठ सप्ताह में जांच पूरी करने की तय मियाद को देखते हुए जांच के लिए 30 अधिकारियों की एक विशेष टीम वहां भेजी गई है, जो अभी पटनाटॉप, उधमपुर और जम्मू में कैंप कर रही है.