तिरुवनंतपुरम: त्रावणकोर टाइटेनियम प्रोडक्ट्स लिमिटेड में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई हैं. इस हाई-प्रोफाइल केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच की जानी है. जांच एजेंसी CBI ने मामले की जांच के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
इस मामले में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और पूर्व मंत्री वीके इब्राहिम कुन्जू आरोपी हैं. साथ में इसमें टाइटेनियम के पूर्व अध्यक्ष टी बालाकृष्णन भी आरोपी हैं.
बता दें, केरल सरकार द्वारा इस संबंध में CBI जांच की सिफारिश की गई है. आरोप यह है कि टाइटेनियम कारखाने में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र स्थापित करने के लिए काम में भ्रष्टाचार हुआ था.
बहरहाल इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए चांडी ने कहा कि वह किसी भी एजेंसी द्वारा जांच का सामना करने के लिए तैयार है.