मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सीबीआई रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. सुशांत सिंह के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं, जहां सीबीआई टीम उनसे पूछताछ कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत केस में आज का दिन अहम होने वाला है. सीबीआई इस केस को लेकर एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है. सुशांत दोस्त और फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई फिर से पूछताछ कर रही है. इससे पहले रिया से ईडी की टीम दो बार पूछताछ कर चुकी है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगे हैं. सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से दर्ज एफआईआर में रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिसमें ब्लैकमेलिंग और धोखा देने तक की बात कही गई है. साथ ही आरोप है कि रिया ने सुशांत को परिवार से अलग करने की कोशिश की थी. इन सभी मुद्दों पर पर सीबीआई रिया से सवाल पूछ सकती है. इससे पहले ईडी ने रिया से दो बार पूछताछ की है.
सीबीआई ने रिया और पिता को समन भेजा
सूत्रों के मातुबिक सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई रिया के पिता को पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है, लेकिन रिया के वकील ने इस बात से इनकार किया है. वहीं सीबीआई कभी भी रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है.