दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई जांच : वाईएस विवेका हत्या का मामला मुन्ना के इर्द-गिर्द

पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में सीबीआई कडप्पा सेंट्रल जेल के एक गेस्ट हाउस में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने मामले में ज्यादातर वित्तीय लेनदेन पर ध्यान केंद्रित किया है.

CBI
सीबीआई

By

Published : Sep 29, 2020, 9:14 PM IST

आंध्र प्रदेश : पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में सीबीआई कडप्पा सेंट्रल जेल के एक गेस्ट हाउस में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई अधिकारी कथित तौर पर पुलिवेंदुला में एक चंदन दुकान के मालिक मुन्ना से जुड़े एक व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई ने मामले में ज्यादातर वित्तीय लेनदेन पर ध्यान केंद्रित किया है. मुन्ना से किसका संबंध है और किसने कर्ज दिया है, इस पर सीबीआई सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है. सीबीआई पहले ही कडप्पा में तीन अन्य चंदन दुकानदारों की जांच कर चुकी है.

करीबियों पर है नजर
सीबीआई अधिकारियों ने विवेका के घर में काम करने वालों से पूछताछ की है. इसके साथ ही उनके परिवार के करीबियों, वित्तीय लेनदेन देखने वालों और हत्या के समय विवेका के घर के पास संदिग्ध रूप से घूमने वालों से पूछताछ कर रही है. हत्या की सुबह विवेका से मिलने गए कार्यकर्ता शशिकला से पूछताछ की गई है. कडप्पा की तीन महिलाओं से भी पूछताछ की गई. यह पता चला है कि जब कुरनूल सरकार राजपत्र के डॉक्टर थे, तो उन्होंने पुलीवेंदुला के दो दर्जी, दो किसानों और एक स्वयंसेवक को बुलाया और विभिन्न मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details