नई दिल्ली :सीबीआई ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करने की आरोपी कंपनियों की मदद करने के संबंध अपने कई अधिकारियों के खिलाफ आधिकारिक पद के कथित दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए. साथ ही गुरुवार सुबह तलाशी अभियान चलाया गया.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को शर्मिंदा करने वाले इस मामले पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. जिसमें उसके अपने ही अधिकारी बैंकों से धोखाधड़ी करने की आरोपी उन कंपनियों से कथित रूप से रिश्वत लेने को लेकर जांच के दायरे में हैं. जिनके खिलाफ एजेंसी जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.