दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने 1800 करोड़ का चूना लगाने वाली कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस - जे पॉलीकेम इंडिया लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज

सीबीआई ने कंपनी के प्रबंध निदेशक, निदेशक, कॉर्पोरेट गारंटर समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें, देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर केस दर्ज किया है.

bank fraud case of Rs 1800 crores
1800 करोड़ का है मामला

By

Published : Dec 5, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने यह शिकायत राष्ट्रीय राजधानी स्थित लाजपत नगर की एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ दर्ज की है.

बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर केस बैंकों के एक कंसोर्टियम को 1800.72 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में दिल्ली स्थित जे पॉलीकेम इंडिया लिमिटेड और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एजेंसी ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में तीन जगहों पर छापे भी मारे हैं.

पढ़ें:सीबीआई ने दो अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले पर सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने नई दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित जे पॉलीकेम के खिलाफ एसबीआई की एक शिकायत पर मामला दर्ज किया है. शिकायत इसके प्रबंध निदेशक सतिंदर सिंह मधोक, निदेशक संदीप सिंह मधोक, कॉर्पोरेट गारंटर, जसपार्क स्पेशल केमिकल प्राइवेट लिमिटेड और अज्ञात सरकारी कर्मचारी और अज्ञात निजी व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है. इन लोगों के खिलाफ एसबीआई और अन्य कंसोर्टियम बैंकों को 1800.72 करोड़ रुपये की हानि पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details