हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत नेकथित अवैध संपत्ति मामले में झटका दिया है. अदालत ने रेड्डी की व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश ना होने की छूट देने की याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने इस पर 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित कर दिया था, जिसे शुक्रवार को सुना दिया गया.
दरअसल, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने संवैधानिक पद पर होने का हवाला देते हुए कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश ना होने की छूट मांगी थी.