दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

10 जनवरी को अदालत में पेश हों जगनमोहन रेड्डी : CBI कोर्ट

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को CBI अदालत की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसमें रेड्डी को 10 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

cbi-court-directs-ap-cm-jagan-to-appear-before-it
सीबीआई अदालत ने जगनमोहन रेड्डी को 10 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया

By

Published : Jan 4, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:55 PM IST

हैदराबाद : सीबीआई की एक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को 10 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है.

रेड्डी ने उन्हें निजी पेशी से छूट दिए जाने का अनुरोध करने संबंधी याचिका दायर की थी. इसी की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह आदेश दिया.

गौरतलब है कि रेड्डी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, वह मुख्यमंत्री के तौर पर अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए हैं.

आपको बता दें, अदालत हर शुक्रवार को मामले की सुनवाई कर रही है. अदालत ने इससे पहले भी उनकी इसी तरह की याचिका खारिज कर दी थी.

रेड्डी को यहां मई 2012 में गिरफ्तारी के बाद सितंबर 2013 में चंचलगुडा जेल से जमानत पर रिहा किया गया था.

पढ़ें : जगन सरकार ने नायडू के 'प्रजा वेदिका' को कब्जे में लिया

सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर करते हुए आदेश दिया था कि वह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से गवाहों को प्रभावित नहीं करें.

उन्हें मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने को कहा गया था.

Last Updated : Jan 4, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details