देहरादून: सीबीआई ने देहरादून में गैरिसन इंजीनियर के कार्यालय से एक सहायक गैरिसन इंजीनियर (एजीई) और एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को बिलों को मंजूरी देने के एवज में एक ठेकेदार से 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एजीई के. के. सिंघल और जेई जहांगीर अहमद को जांच एजेंसी ने एक ठेकेदार के बिलों को मंजूरी देने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि दोनों 20-20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे.
अधिकारियों के अनुसार आरोपी व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली जारी है.
उन्होंने बताया कि शिकायत में बताया गया है कि रुद्राक्ष एंटरप्राइजेज को 2018-19 में 8.75 लाख रुपये और 12.29 लाख रुपये के दो ठेके मिले थे.