दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में धोखाखड़ी का भंड़ाफोड़, सीबीआई व अमेरिकी अधिकारियों को कामयाबी - Central Bureau of Investigation

सीबीआई ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिल के धोखा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह लोग बुजुर्गों और अरक्षित लोगों को निशाना बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया करते थे.

अमेरिका में धोखाखड़ी का भंड़ाफोड़
अमेरिका में धोखाखड़ी का भंड़ाफोड़

By

Published : Oct 16, 2020, 8:45 PM IST

वाशिंगटन : भारत की जांच एजेंसी सीबीआई और अमेरिका के न्याय विभाग ने 'अभूतपूर्व तालमेल' का परिचय देते हुए अमेरिका में कथित रूप से सैंकड़ों बुजुर्गों और अरक्षित लोगों को धोखा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का सरगना एक अमेरिकी नागरिक है और यह भारत से कॉल सेंटरों के जरिए अपना काम कर रहा था.

अमेरिका के न्याय विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कैलिफोर्निया का निवासी माइकल ब्रायन कोटर (59) तकनीकी समर्थ्रन प्रदान करने के नाम पर चलाए जाने वाली इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए भारत में अपने साथियों को मदद मुहैया कराता था.

अमेरिका में एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एक संघीय अदालत ने कोटर और उसकी पांच कंपनियों को इस योजना को बंद करने का आदेश दिया है, जिसके तहत अमेरिका में कथित रूप से सैंकड़ों बुजुर्गों और अरक्षित वर्गों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा चुका है.

पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप का दावा- मास्क पहनने वाले रहते हैं हमेशा संक्रमित

बयान में कहा गया है कि सीबीआई को जब यह पता चला कि ये कंपनियां भारत में विभिन्न स्थानों से अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी योजना को अंजाम दे रही हैं, तो उसने इस योजना में शामिल पांच कंपनियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया और इससे जुड़े लोगों की पहचान करने तथा उनका पता लगाने की कवायद शुरू की.

बयान के अनुसार इन कंपनियों के दफ्तरों और इनके निदेशकों के आवासों पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया.

विभाग के बयान में कहा गया है, 'सीबीआई ने अभूतपूर्व तालमेल का परिचय देते हुए भारत में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और जयपुर में इस योजना में शामिल कंपनियों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.'

न्याय विभाग ने कहा कि सीबीआई ने तलाशी अभियान के दौरान योजना से संबंधित डिजिटल सबूतों को एकत्रित कर उन्हें जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details