दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति ! वीडियो वायरल होने पर सच्चाई आई सामने - शमशान घाट जाति बोर्ड रेवाड़ी

रेवाड़ी के गांव बुड़ौली का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गांव में बनें श्मशान घाट के टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड लगे हुए थे. ईटीवी भारत की टीम ने गांव जाकर वीडियो की सच्चाई के बारे में पड़ताल की. पढ़ें पूरा विवरण....

caste-boards-were-installed-on-the-teenshed-of-the-crematorium-in-village-budoli-of-rewari
मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति

By

Published : Jan 13, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 2:05 PM IST

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव बुड़ौली के श्मशान घाट के टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड वाला वीडियो वायरल होने के बाद जब गांव में जाकर पता किया गया तो सच्चाई सामने आई.

जो वीडियो वायरल हुआ है वह गांव बुड़ौली का ही है. जहां हाल ही में श्मशान घाट में टीन शेड डलवाई गई थी. उसमें सरपंच के फरमान के बाद यह टैग लगा दिया था कि किस जाति के मुर्दे का संस्कार किस खाने में किया जाएगा.

यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति, वीडियो वायरल

एक शख़्स इस गांव में अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था. उसका ध्यान इस और चला गया उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने गांव के सरपंच के पास फोन किया.

ये भी पढ़ें:-सबरीमाला प्रकरण में तीन सप्ताह बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

जब तक हम गांव पहुंचते सरपंच को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उसने आनन-फानन में श्मशान घाट में लगाए गए सभी बोर्ड हटा दिए थे लेकिन खाने आज भी मौजूद हैं. जो इस बात के गवाह हैं कि मुर्दों की भी जात होती है. जो जिस जात का मुर्दा होगा वह उसी खाने में जलाया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि जाति के बोर्ड लगाए थे जो अब हटा दिए गए हैं.

सरपंच जय कुमार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी ने रात को टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड लगा दिए थे और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जैसे है हमें वीडियो का पता चला हमनें तुरंत सारे बोर्ड हटवा दिए.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, जानें पर्व से जुड़ी मान्यताएं

Last Updated : Jan 13, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details