मुंबई : कोरेगांव भीमा हिंसा से संबंधित 348 मामलों को वापस ले लिया गया है. कांग्रेस विधायक शरद रनपीसे के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही.
भीमा कोरेगांव से संबंधित 348 मामले अब तक वापस लिये गये : देशमुख
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को विधान परिषद में बताया कि राज्य सरकार ने कोरेगांव भीमा हिंसा से संबंधित 348 मामलों को वापस ले लिया है.
भीमा कोरेगांव
महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख ने कहा, 'कोरेगांव भीमा हिंसा के संबंध में कुछ लोगों के खिलाफ 649 मामले दर्ज किये गये हैं और इनमें से अब तक 348 मामलों को वापस ले लिया गया है.' उन्होंने बताया, 'अन्य मामलों को जांच पूरा हो जाने के बाद वापस ले लिया जाएगा.'
देशमुख ने यह भी बताया कि राज्य सरकार महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत एलगार परिषद मामले में एक जांच आयोग बिठाने पर विचार कर रही है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 7:57 PM IST