नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का जायजा लेने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भजनपुरा इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिंसा पीड़ितों से बातचीत की. रविशंकर ने शांति की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ मुआवजे से काम नहीं चलेगा, बहुत कुछ की जरूरत है.
श्री श्री रविशंकर ने कहा कि किसी भी पार्टी को इस हिंसा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सभी को साथ में मिलकर समस्या का समाधान करना चाहिए.
वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने 167 प्राथमिकी दर्ज की है और 885 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन अब तक फरार हैं. हुसैन पर खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है.
उन्होंने बताया कि आयुध अधिनियम के तहत 36 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के लिए 13 मामले दर्ज किए हैं.