नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नर्सों के साथ अभद्रता मामले में यूपी सरकार ने आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही में राज्य सरकार ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि तबलीगी जमात में उपस्थित लोगों के इलाज के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया जाएगा.
सीएम योगी ने इन सब पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं. सीएम ने कहा कि ये न कानून को मानेंगे, न व्यवस्था को मानेंगे. ये मानवता के दुश्मन हैं, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है. वह जघन्य अपराध है. इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जा रहा है. हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं.