रामपुर : आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह न सिर्फ लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे बल्कि टोकने पर रामपुर एसपी के साथ भी भिड़ गए. आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान के बेटे ने चेकिंग कर रहे रामपुर के एसपी पर रौब डालने के लिए खुद को अमेरिकन पुलिस का स्टाफ तक बता डाला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया.
एसपी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को इनकी गाड़ी सीज करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
पूरे देश में लॉकडाउन-5 की शुरुआत हो चुकी है. जिसका पालन कराने के लिए शासन प्रशासन पुरजोर कोशिशों में लगा हुआ है. इसी क्रम में रामपुर के शाहबाद गेट पर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग में लगी थी.