दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन उल्लंघन : आजम खान के समधी ने खुद को बताया अमेरिकन पुलिस स्टॉफ, गिरफ्तार - रामपुर पुलिस

यूपी के रामपुर में आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे को हिरासत में लिया गया है. उन पर लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने और पुलिस से बहस करने का आरोप है.

azam khan relatives in rampur
आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे

By

Published : Jun 2, 2020, 5:13 AM IST

रामपुर : आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह न सिर्फ लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे बल्कि टोकने पर रामपुर एसपी के साथ भी भिड़ गए. आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान के बेटे ने चेकिंग कर रहे रामपुर के एसपी पर रौब डालने के लिए खुद को अमेरिकन पुलिस का स्टाफ तक बता डाला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया.

एसपी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को इनकी गाड़ी सीज करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे

पूरे देश में लॉकडाउन-5 की शुरुआत हो चुकी है. जिसका पालन कराने के लिए शासन प्रशासन पुरजोर कोशिशों में लगा हुआ है. इसी क्रम में रामपुर के शाहबाद गेट पर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग में लगी थी.

इसी दौरान आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान कार में अपने बेटे के साथ बिना मास्क लगाए जा रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाने की सलाह दी तो वह पुलिस अधीक्षक से ही भिड़ गए.

राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव

इसके बाद अधिकारियों की उनसे मास्क न लगाने को लेकर तगड़ी बहस हो गई. आजम खां के समधी पुलिस पर रौब झाड़ने के लिए अपने बेटे को अमेरिकन पुलिस का स्टाफ बता रहे थे. पुलिस ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details