दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 12, 2020, 9:26 AM IST

ETV Bharat / bharat

तबलीगी जमात में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि यह सभी दिल्ली में तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए थे. पढ़ें पूरी खबर..

तबलीगी जमात
तबलीगी जमात

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकाडउन के दौरान विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामले मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, अमरावती, नांदेड़, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि वह सभी विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आए थे. वह कजाखस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, रूस, तंजानिया, किर्गिस्तान, ईरान, टोगो, मलेशिया, इंडोनेशिया, बेनिन और फिलिपीन के निवासी हैं.

दिल्ली की 13 मस्जिदों में रह रहे 52 लोग कोरोना से संक्रमित

उन सभी को पृथक रखा गया है. दिल्ली में मार्च में हुई तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details