दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोहन भागवत की तस्वीर संग नया भारतीय संविधान बुकलेट वायरल, संघ ने दर्ज कराया केस

सोशल मीडिया पर आरएसएस प्रमुख मोहन की तस्वीर के साथ नया भारतीय संविधान के नाम से एक बुकलेट वायरल हो रही है. इस मामले में संघ ने लखनऊ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

etvbharat
मोहन भागवत

By

Published : Jan 17, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:55 AM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर और 'नया भारतीय संविधान' शीर्षक वाली सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

संघ के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर लगी 16 पेज की एक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है, जिसका शीर्षक 'नया भारतीय संविधान' है.

यह संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश है और इसके खिलाफ गोमती नगर और हजरतगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज मे कही गई बातें संविधान के खिलाफ है और इसका संघ से कोई लेना-देना नहीं है.

राउत बयान वापस न लेते तो मैं देता इंदिरा गांधी के खिलाफ सुबूत : सुब्रमण्यम स्वामी

हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त अभय मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसी ही एक प्राथमिकी गोमतीनगर थाने में भी दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details