दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में मिला कोरोना स्ट्रेन का पहला मामला, UK से लौटा था शख्स - यूके कोरोना स्ट्रेन

तेलंगाना के वारंगल में कोरोना स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है. 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

corona strain
corona strain

By

Published : Dec 29, 2020, 1:46 PM IST

हैदराबाद :यूके में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री तेलंगाना में भी हो गई है. इस महीने की 10 तारीख को यूके से लौटे 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है.

सूत्रों के अनुसार, वारंगल शहरी जिले का रहने वाले एक व्यक्ति कोविड के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं. इस महीने की 16 तारीख को व्यक्ति ने कोरोना के लक्षणों का पता चलने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. स्थानीय स्तर पर उनका परीक्षण किया गया. 22 तारीख को आई रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए. उनका इलाज वारंगल के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

पढ़ें :-देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, ब्रिटेन से लौटे छह लोग संक्रमित

दो दिन पहले एकत्र किए गए नमूने सीसीएमबी को भेजे गए, जहां कोरोना आनुवंशिक अनुक्रमण परीक्षण के दौरान वायरस में महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखाई दिए. जिसके बाद यह पुष्टि की गई कि यह यूके में उत्परिवर्तित वायरस का मामला है.

व्यक्ति की मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि संशोधित वायरस नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details