हैदराबाद :यूके में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री तेलंगाना में भी हो गई है. इस महीने की 10 तारीख को यूके से लौटे 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के अनुसार, वारंगल शहरी जिले का रहने वाले एक व्यक्ति कोविड के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं. इस महीने की 16 तारीख को व्यक्ति ने कोरोना के लक्षणों का पता चलने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. स्थानीय स्तर पर उनका परीक्षण किया गया. 22 तारीख को आई रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए. उनका इलाज वारंगल के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.