चूरू :जिले में नागालैंड की एक युवती की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. नागालैंड की युवती का राजस्थान में 3 बार खरीद-फरोख्त किया गया. साथ ही तीनों ही बार खरीददारों की ओर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित युवती ने शुक्रवार को महिला थाने पहुंच कर राजस्थान के 3 लोगों के खिलाफ खरीद-फरोख्त कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है.
वहीं, महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला थाने में दर्ज मामले के अनुसार आरोपियों ने पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर साल 2018 में राजस्थान बुलाया था, उसके बाद पीड़िता के साथ हैवानियत की जा रही थी.