नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है.
सम्भल थाने के कोतवाल धर्मपाल सिंह ने बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अनुज कुमार शर्मा ने शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार जरीफ अहमद नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर गृह मंत्री की तस्वीर के साथ एक अभद्र तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं.