दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली यात्रा के बारे में नहीं बताने पर छह मलेशियाइयों के खिलाफ मामला दर्ज - tabligi jamat

छह मलेशियाई पिछले महीने पर्यटक वीजा पर हैदराबाद आये थे. बाद में वे नई दिल्ली गये एवं वहां तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. फिर वे लौटकर यहां आये लेकिन उन्होंने स्थानीय प्रशासन को यहां ठहरने के विषय में नहीं बताया. अब उन सभी छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर.
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 8, 2020, 9:45 AM IST

हैदराबाद : वीजा नियमों का उल्लंघन करने, पिछले महीने दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बारे में प्रशासन को नहीं बताने तथा शहर में ठहरने को लेकर छह मलेशियाइत्रई नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

ये छह मलेशियाई पिछले महीने पर्यटक वीजा पर हैदराबाद आये थे. बाद में वे नई दिल्ली गये एवं वहां तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. फिर वे लौटकर यहां आये लेकिन उन्होंने स्थानीय प्रशासन को यहां ठहरने के विषय में नहीं बताया.

सूचना के आधार पर एक पुलिस दल उन्हें एक सप्ताह पहले पृथक वास के लिए सरकारी गांधी अस्पताल में ले गया. उनके मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट आनी बाकी है.

तेलंगाना सरकार ने पहले उनसे स्वेच्छा से सामने आकर अधिकारियों को सूचित करने को कहा था.

सरकार ने यह भी कहा था कि वह उनके परीक्षण का इंतजाम करेगी एवं उनका मुफ्त इलाज करायेगी. उससे पहले छह लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके थे. वे भी पिछले महीने कार्यक्रम में दिल्ली गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details