जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. कमिश्नरेट के लूणी थाना में अधिवक्ता डी.आर. मेघवाल के इस्तगासे के माध्यम से योग गुरु बाबा रामदेव और अन्य के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति एवं मुस्लिमों की आस्था से जुड़े लोगों के खिलाफ अमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है.
अधिवक्ता मेघवाल ने बताया कि बीते नवम्बर में बाबा रामदेव ने एससी/एसटी वर्ग के आस्थावान डॉ. बीआर अंबेडकर के विरुद्ध भाषण दिया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ. इसमें उन्होंने पेरियार ई रामास्वामी के खिलाफ भी टिप्पणी की थी, उन्होंने दोनों के खिलाफ भेदभाव और छुआछूत से जुड़ी टिप्पणियां की थीं.