दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में रामदेव पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

राजस्थान के डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर साहित्य सम्मेलन ने डॉ. अंबेडकर और पेरियार ईवी रामास्वामी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
बाबा रामदेव( फाइल फोटो)

By

Published : Dec 11, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 6:13 PM IST

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. कमिश्नरेट के लूणी थाना में अधिवक्ता डी.आर. मेघवाल के इस्तगासे के माध्यम से योग गुरु बाबा रामदेव और अन्य के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति एवं मुस्लिमों की आस्था से जुड़े लोगों के खिलाफ अमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है.

अधिवक्ता मेघवाल ने बताया कि बीते नवम्बर में बाबा रामदेव ने एससी/एसटी वर्ग के आस्थावान डॉ. बीआर अंबेडकर के विरुद्ध भाषण दिया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ. इसमें उन्होंने पेरियार ई रामास्वामी के खिलाफ भी टिप्पणी की थी, उन्होंने दोनों के खिलाफ भेदभाव और छुआछूत से जुड़ी टिप्पणियां की थीं.

बाबा रामदेव के खिलाफ राजस्थान में मामला दर्ज.

यह भी पढ़ेंःमोदी-शाह को जिंदा नहीं देखना चाहता था कांग्रेस परिवार : योगगुरु रामदेव

अधिवक्ता ने पहले लोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वह दर्ज नहीं की गई. इसके बाद वह जोधपुर पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश हुए, लेकिन वहां भी मामला दर्ज नहीं किया गया.

मेघवाल ने अंततः न्यायालय की शरण ली. न्यायालय ने मामले की गंभीरता देखते हुए लूणी थाना अधिकारी को निर्देश दिया कि इस मामले को दर्ज कर जांच की जाए. इसके बाद लूणी थाना पुलिस ने मंगलवार को यह मामला दर्ज कर लिया. मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़ी धाराएं और आईटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.

Last Updated : Dec 11, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details