दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में एआईएमआईएम विधायक पर एफआईआर, चिकित्सा अधिकारी से दुर्व्यवहार का आरोप - एआईएमआईएम विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक मौलाना मुफ्ती मोहम्मद और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. उन पर मालेगांव के सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है.

एआईएमआईएम विधायक
एआईएमआईएम विधायक

By

Published : Mar 27, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 8:15 AM IST

नासिक : मालेगांव के सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक मौलाना मुफ्ती मोहम्मद और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई. एक अधिकारी ने बताया, 'मालेगांव सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक बुधवार रात करीब आठ बजे अपने समर्थकों के साथ अस्पताल आए और कर्मचारियों से गाली गलौच शुरू कर दी. वह चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोर डांगे के कार्यालय में घुस गए और उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया.'

उन्होंने बताया, 'विधायक और उनके कुछ समर्थकों ने डॉ. डांगे को धमकाया तथा उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद अस्पताल के अन्य डॉक्टरों, नर्सों, वार्ड कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों ने काम रोक दिया और धरना दिया.'

पढ़ें- कोरोना : पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से मांगी आर्थिक मदद

पुलिस ने बताया कि घटना पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद ही उन्होंने अपना प्रदर्शन वापस लिया. बाद में डॉ. डांगे ने मालेगांव सेंट्रल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा कि इस शिकायत के आधार पर विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Last Updated : Mar 28, 2020, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details