दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के दौरान बेटी की शादी, आईयूएमएल नेत्री और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

एक तरफ कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है, वहीं दूसरी तरफ भारत में कुछ लोग अब भी संक्रमण के खतरे की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं हैं. इस बीच केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की नेता नूरबीना रशीद पर आरोप लगा है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में शादी का आयोजन किया और कुछ दिन पहले अमेरिका से लौटे अपने बेटे को, जो घर में पृथक रखा गया था, भी शादी समारोह में शामिल होने दिया. मां और बेटे, दोनो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

etvbharat
लॉकडाउन का प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 29, 2020, 11:46 PM IST

कोझिकोड : लॉकडाउन के दौरान अपनी बेटी की शादी कराने और घर में पृथक रखे गए अपने बेटे को शादी समारोह में शामिल होने देने के आरोप में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की एक नेता पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया कि आईयूएमएल नेता नूरबीना रशीद ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी बेटी की शादी की, जिसमें कथित तौर पर कई लोग शामिल हुए.

शादी समारोह में रशीद का बेटा भी शामिल हुआ, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते घर में पृथक रहने को कहा गया था. पुलिस के अनुसार मां और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

नूरबीना का बेटा सुबिन रशीद 14 मार्च को अमेरिका से वापस आया था और उसे घर में पृथक रहने को कहा गया था. सुबिन गत 21 मार्च को अपनी बहन की शादी में शरीक हुआ था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घर में पृथक रहने के नियमों का सरासर उल्लंघन था.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल की अपील- जहां हैं, वहीं रुकिए, सरकार ने किया है रहने-खाने का प्रबंध

उन्होंने कहा कि दर्ज शिकायत के अनुसार नूरबीना के घर पर शादी समारोह में लगभग 50 लोग शामिल हुए थे.

पुलिस ने आदेश का उल्लंघन कर शादी समारोह आयोजित कराने और उसमें शामिल होने के आरोप में आईयूएमएल नेत्री और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

हालांकि नूरबीना ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि शादी समारोह में केवल 10 से 20 लोग शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details