दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश : नदी में बही कार, दो लोगों के शव बरामद, एक लापता

बागली स्थित डहेरिया नदी के पुल से एक मारुति वैन तेज बहाव के साथ नदी में बह गई. कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन लोग वैन के साथ बह गए. दो लोगों की लाश बरामद कर ली गई है. तीसरे की तलाश जारी है.

maruti-van-flowed
maruti-van-flowed

By

Published : Aug 3, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 9:52 PM IST

देवास (मध्यप्रदेश) :मॉनसून के सक्रिय होने के कारण कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. देवास में कई नदी-नाले उफान पर हैं. ताजा घटनाक्रम में तेज बारिश के बाद उफान पर आयी डहेरिया नदी अपने साथ एक मारुति वैन को बहा ले गई. मारुति वैन में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक ने कूदकर जान बचाई, जबकि तीन लोग वैन के साथ बह गए. बाद में दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए. एक अन्य की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि नदी का पानी पुल पर आने से एक मारुति वैन तेज बहाव के साथ वह बह गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारुति वैन की तलाश शुरू कर दी. हादसा उस वक्त हुआ जब मारुति सवार हाटपिपल्या से वापस कमलापुर जा रही थी.

डहेरिया नदी में बही कार.

वैन कमलापुर निवासी किसी व्यक्ति की बताई गई है, जो इलाज के लिए हाटपिपल्या आया था और वापस लौटते वक्त ये हादसा हो गया. क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच हाटपिपल्या से कमलापुर लौट रही वैन चालक की लापरवाही के चलते डहेरिया नदी में बह गई.

पढ़ेंःदेश के लिए 'गेमचेंजर' साबित हो सकती है नई शिक्षा नीति

जिस वक्त वो पुल को पार कर रहा था उस वक्त पानी का बहाव तेज था. लिहाजा वैन नदी में बह गई. वैन में सवार चार में से एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन वैन के साथ बह गए. लोगों को वैन के साथ बहता देख ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. फिलहाल कार में बैठे सभी लोगों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details