श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए हैं और दो घायल हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों में हुई टक्कर की घटना कुलगाम के खुदवानी में हुई. उन्होंने कहा कि मूलतः कारगिल का रहने वाला पांच सदस्यों का परिवार कार से जम्मू जा रहा था.