दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई : कुछ इस तरह बाल-बाल बचे स्कूटी सवार बाप-बेटी - लाइव वीडियो रोड एक्सीडेंट

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक कार स्कूटी से जा रहे पिता और उसकी छोटी बच्ची को रौंदते हुए गुजर गई, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई

By

Published : Jul 10, 2020, 11:42 PM IST

होशंगाबाद : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ये मुहावरा शुक्रवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद मे चरितार्थ हो गया, जहां एक कार, स्कूटी से जा रहे पिता और उसकी छोटी बच्ची को रौंदते हुए गुजर गई, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने कार चालक को कार के साथ ही धर दबोचा.

स्कूटी को रौंदते हुए गुजर गई कार.

घटना होशंगाबाद के मुख्य मार्ग एसपी चौराहा के नजदीक की है, जिसका वीडियो पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना शुक्रवार करीब दोपहर एक बजे के आसपास की बताई जा रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने से आ रहे स्कूटी पर कार चढ़कर निकल जाती है. घटना के बाद पिता दौड़ लगाकर ड्राइवर को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन कार चालक मौके से भाग निकलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details