कोलकाता: लोकसभा चुनाव-2019 के तहत आज पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं. वाम दल के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने कहा है कि उनकी कार पर हमला किया गया है. घटना इस्लामपुर की बताई जाती है.
ईटीवी भारत के संवाददाता से मोहम्मद सलीम ने कहा 'मेरी कार पर हमला किया गया. ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई. पुलिस के सामने घटना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.'
संवाददाता को घटना की जानकारी देते मोहम्मद सलीम बकौल सलीम उनके ऊपर रॉड से हमला करने की कोशिश की गई. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करवाने का आरोप लगाया है.
मोहम्मद सलीम ने कहा 'जब मैं पतागढ़ा बूथ पर आया, तब लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े थे. तभी कई लोगों ने उनकी कार को घेर लिया और तोड़फोड़ की. घटना पुलिस के सामने होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.'
सलीम ने बताया कि उन्होंने अपनी कार को बूथ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर छोड़ दिया था. उन्होंने कहा 'लोग हथियार के साथ बूथ के अंदर जा रहे थे. पुलिस खामोशी से खड़ी थी. कई लोगों ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश की. रॉड से मारने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस चुपचाप देखती रही.'
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019- दूसरा चरण, जानें हर अपडेट
मोहम्मद सलीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मतीकुंडा और पतागढ़ा इलाकों में उनके स्थानीय नेता लोगों को डराते हैं. पोलिंग एजेंट के साथ भी मारपीट की गई है. पंचायत के सदस्य बनने के बाद कई लोगों ने हथियार के बल पर वोटिंग की. प्रेजाइडिंग ऑफिसर खामोशी से बैठे रहे.'
बकौल मोहम्मद सलीम बूथ पर लगभग दो घंटों तक कब्जा रखा गया. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सेक्टर ऑफिसर भी बेबस नजर आए. सलीम ने बताया कि उन्होंने पुलिस ऑब्जर्वर से कहा है कि इस बूथ पर दोबारा वोटिंग कराई जानी चाहिए, तब मैं मतदान करूंगा.