रतलाम :मध्य प्रदेश के रतलाम में स्टेशन रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. तेज गति से जा रही एक कार ने बाइक से फिसल कर नीचे गिरे तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दिल दहला देने वाला ये हादसा पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि, कैसे एक बाइक स्लिप होती है और बाइक सवारों के नीचे गिरने के साथ ही एक बेकाबू कार उन्हें रौंदती हुई निकल जाती है. हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.