नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट में फेरबदल में महत्वपूर्ण विभाग छिनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने लगभग एक महीने बाद भी अपने नए मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला है. सूत्रों की माने तो सिद्धू के खिलाफ दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है. पंजाब कैबिनेट के तीन मंत्री अहमद पटेल से मिले हैं.
सूत्रों के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू के लोकल बॉदी मंत्री रहते उनके खराब परफॉर्मेंस की रिपोर्ट अहमद पटेल को दी गई है. सिद्धू की शिकायत को लेकर चरनजीत चन्नी, भरत भूषण आशु ब्रह्ममहिन्द्र दिल्ली में अहमद पटेल से मिले.
इन नेताओं ने नवजोत सिंह सिधु के लोकल बॉडी मंत्री रहते खराब परफॉर्मेंस की रिपार्ट अहमद पटेल को दी
खबर यह भी मिल रही है कि शिकायतकर्ता अहमद पटेल से यह भी शिकायत की है कि सिद्धू का अपने मंत्रियों के साथ रवैया ठीक नहीं है. इसके इलावा अभी तक बिजली महकमा न संभालने को लेकर हो रही दिक्कतों के बारे में भी शिकायत की गई.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू का गतिरोध लगातार जारी है.
एक महीना गुजरा, सिद्धू ने नहीं संभाला नए मंत्रालय का प्रभार
मुख्यमंत्री ने गत छह जून को सिद्धू से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन तथा संस्कृति विभागों का प्रभार छीन लिया था और उन्हें बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा था.
कैबिनेट में फेरबदल के दो दिन बाद आठ जून को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्रणा समूहों से भी सिद्धू बाहर हो गए थे.