दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू के खिलाफ कैप्टन के मंत्रियों ने खोला मोर्चा, दिल्ली में की शिकायत: सूत्र - punjab minister

नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तकरार जगजाहिर है. सिद्धू ने अब तक नए मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला है. सूत्रों का कहना है कि इसकी शिकायत की गई है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू (डिजाइन इमेज)

By

Published : Jul 5, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Jul 5, 2019, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट में फेरबदल में महत्वपूर्ण विभाग छिनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने लगभग एक महीने बाद भी अपने नए मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला है. सूत्रों की माने तो सिद्धू के खिलाफ दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है. पंजाब कैबिनेट के तीन मंत्री अहमद पटेल से मिले हैं.

रिपोर्ट, ईटीवी भारत.

सूत्रों के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू के लोकल बॉदी मंत्री रहते उनके खराब परफॉर्मेंस की रिपोर्ट अहमद पटेल को दी गई है. सिद्धू की शिकायत को लेकर चरनजीत चन्नी, भरत भूषण आशु ब्रह्ममहिन्द्र दिल्ली में अहमद पटेल से मिले.
इन नेताओं ने नवजोत सिंह सिधु के लोकल बॉडी मंत्री रहते खराब परफॉर्मेंस की रिपार्ट अहमद पटेल को दी

खबर यह भी मिल रही है कि शिकायतकर्ता अहमद पटेल से यह भी शिकायत की है कि सिद्धू का अपने मंत्रियों के साथ रवैया ठीक नहीं है. इसके इलावा अभी तक बिजली महकमा न संभालने को लेकर हो रही दिक्कतों के बारे में भी शिकायत की गई.

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू का गतिरोध लगातार जारी है.

एक महीना गुजरा, सिद्धू ने नहीं संभाला नए मंत्रालय का प्रभार
मुख्यमंत्री ने गत छह जून को सिद्धू से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन तथा संस्कृति विभागों का प्रभार छीन लिया था और उन्हें बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा था.

कैबिनेट में फेरबदल के दो दिन बाद आठ जून को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्रणा समूहों से भी सिद्धू बाहर हो गए थे.

मुख्यमंत्री और सिद्धू के बीच गतिरोध को दूर करने का जिम्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को सौंपा गया था.

अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पटेल से मुलाकात की थी, लेकिन पार्टी ने इस बैठक को कथित तौर पर 'शिष्टाचार बैठक' करार दिया था.

कैबिनेट में फेरबदल के बाद से सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर मीडिया से दूरी बना हुए हैं. सिद्धू के करीबी सहयोगी ने बुधवार को कहा कि मंत्री तथा उनकी पत्नी फिलहाल अमृतसर में हैं और लोगों से संपर्क कर रहे हैं.

अब तक नए मंत्रालय का कार्यभार न संभालने वाले सिद्धू ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें एक पत्र सौंपने के साथ ही 'स्थिति की जानकारी' दी थी.

राहुल, सिद्धू, प्रियंका, अहमद पटेल (सिद्धू के ट्विटर वॉल से.)

सिद्धू ने 9 जून को राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के साथ टि्वटर और फेसबुक पर एक तस्वीर भी साझा की थी.

पढ़ें:LIVE-- थोड़ी ही देर में पेश होगा आम बजट-2019, जानें हर अपडेट्स

उन्होंने इसके बाद टि्वटर और फेसबुक पर कुछ भी साझा नहीं किया है.

Last Updated : Jul 5, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details