दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहरीली शराब कांडः कैप्टन अमरिंदर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा - punjab government

पंजाब में जहरीली शराब पीने से अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में 111 लोगों की मौत हो गई है. मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्ती दिखाई है. सीएम ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Captain Amarinder
Captain Amarinder

By

Published : Aug 4, 2020, 6:44 PM IST

चंडीगढ़ः पंजाब में जहरीली शराब पीने से 111 लोगों की मौत के मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि पंजाब में जहरीली शराब पीने से राज्य के अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में 111 लोगों की मौत हो गई है.

मंगलवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह राज्य में शराब माफिया को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी, चाहे वह राजनेता हो या लोक सेवक मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी जहरीली शराब से मारने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस को पूरी ताकत के साथ लगाया गया है.

पढ़ेंःपंजाब जहरीली शराब कांड पर सीएम सख्त, दो व्यापारियों सहित 12 और लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अपनी लालच को पूरा करने के लिए कोविड महामारी का फायदा उठाया. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यह सरासर हत्या है और हत्यारे बच नहीं सकते. उन्होंने बताया कि जहरीली शराब की वजह से 111 लोगों (तरनतारन से 83, अमृतसर से 15 और बटाला से 13) की मौत हुई है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि शराब माफिया दया के हकदार नहीं हैं. उनकी सरकार दुख की घड़ी में मृतक के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके लिए न्याय सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए SIT भी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. पंजाब सरकार दावा कर रही है कि जहरीली शराब बनाने और सप्लाई करने वाले दोषियों को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details