दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान मुद्दों पर गृह मंत्री शाह के साथ बैठक कर सकते हैं कैप्टन अमरिंदर - centre

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन का हल नहीं निकल सका है. सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.

शाह अमरिंदर
शाह अमरिंदर

By

Published : Dec 2, 2020, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के आंदोलन और धरना प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री से बात करेंगे और इसे जल्द से जल्द हल करने का आग्रह करेंगे.

यह बैठक किसानों और सरकार के बीच में होने वाली तीसरी बैठक से पहले हो सकती है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में आंदोलन के कारण पड़ रहे असर के बारे में भी गृह मंत्री को जानकारी दे सकते हैं.


पढ़ें-प्रदर्शन पर बैठे किसान कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

दो बैठकें हो चुकी हैं बेनतीजा
किसान और केंद्र सरकार में अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं और तीसरी बैठक 3 दिसंबर को रखी गई है. पहली बैठक 13 नवंबर और दूसरी बैठक 1 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश की मौजूदगी में हुई थी. कई घंटों तक चली बैठकों के बाद भी किसान और केंद्र सरकार में कोई सहमति नहीं बन पाई. किसानों ने अपना संघर्ष जारी रखने का फैसला किया. केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली हरियाणा और दिल्ली उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से हटने और बुराड़ी के निरंकारी मैदान में अपना रोष प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी, लेकिन किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.


अमरिंदर ने जंतर-मंतर पर भी दिया था धरना
तीन नवंबर को भी कृषि कानूनों के विरोध में कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आए थे. अपने विधायकों एवं कैबिनेट मंत्रियों के साथ जंतर-मंतर पर धरना दिया था. कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में प्रदर्शन के चलते रेलगाड़ियां नहीं चल रही थीं, जिसके कारण प्रदेश में कोयला और खाद की सप्लाई नहीं हो पा रही थी. कृषि कानून और रेलगाड़ियों का मसला राष्ट्रपति से उठाने को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक के लिए समय मांगा था जो नहीं मिला. जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जंतर-मंतर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details