नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक और लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की छह सीटों समेत तेलंगाना, महाराष्ट्र और मेघालय के एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है.
पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की टिकट काटा है. वे फिलहास राजनंदगांव से सांसद हैं उनकी जगह भाजपा ने संतोष पांडे को प्रत्याशी चुना है. साथ ही रायपुर से सांसद रमेश बैस की जगह सुनील सोनी को टिकट दिया गया है.