दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: BJP की 9 प्रत्याशियों की सूची, रमन सिंह के बेटे का टिकट कटा

भाजपा ने पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे की जगह संतोष पांडे को अपना प्रत्याशी चुना है.

नरेंद्र मोदी और अमित शाह

By

Published : Mar 24, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक और लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की छह सीटों समेत तेलंगाना, महाराष्ट्र और मेघालय के एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है.

पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की टिकट काटा है. वे फिलहास राजनंदगांव से सांसद हैं उनकी जगह भाजपा ने संतोष पांडे को प्रत्याशी चुना है. साथ ही रायपुर से सांसद रमेश बैस की जगह सुनील सोनी को टिकट दिया गया है.

BJP की सूची.

बता दें, कुछ दिन पहले भाजपा की तरफ से कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जाएंगे और उनके स्थान पर नए प्रत्याशी चुने जाएंगे.

पढ़ें-भाजपा ने 46 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, कर्नाटक में निर्दलीय को समर्थन

भाजपा ने तेलंगाना की मेडक से रघुनंदन राव, मेघालय की तुरा सीट से रिकमन मोमिन और महाराष्ट्र की भंडारा सीट से सुनील बाबूराव मेंढे को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details