नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया की रफ्तार को धीमी कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस बीमारी से जुड़ी बहुत सी भ्रामक जानकारियां वायरल हो रही हैं. इसमें से कई जानकारियां ऐसी भी हैं जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से जारी नहीं किया गया है. ठंडे खाद्य पदार्थों के खाने को लेकर भी बहुत सी जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बाद लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या आइसक्रीम या अन्य ठंडे पदार्थ खाने से कोरोना फैल सकता है. इसे लेकर सरकार की ओर से बयान जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि यह पूरी तरह से अफवाह है.
पीआईबी ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट किया है कि आइसक्रीम से कोरोना फैलने के दावे का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. सरकार ने अपने बयान में बताया कि आइसक्रीम और ठंडे पदार्थ के इस्तेमाल का कोरोना संक्रमण के फैलने से कोई संबंध नहीं है.