दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लुटियंस दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के बाहर लगाए जाएंगे कोरोना जांच शिविर - दिल्ली सरकार

लुटियंस दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर कोविड-19 जांच शिविर लगाए जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए थे.

COVID testing i
कोरोना जांच शिविर

By

Published : Sep 5, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 करने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से राजधानी के लुटियंस क्षेत्र (लुटियंस दिल्ली) में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर जांच शिविर लगाए जाएंगे.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, 'वर्तमान में दिल्ली सरकार के केंद्रों पर कोविड-19 जांच की जा रही है. इनमें 207 डिस्पेंसरी और 38 अस्पताल शामिल हैं. सरकार ने जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है इसलिए केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर शिविर लगाए जाएंगे.'

यह भी पढ़ें-यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केजरीवाल ने कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए थे. सूत्रों ने बताया कि संसद के बाहर भी एक शिविर लगाया जाएगा. संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details