मऊ : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों को खाली कराने की प्रशासन की मुहिम शनिवार को भी जारी रही. जिला प्रशासन द्वारा मऊ के रैनी स्थित एक भूखंड पर बने गोदाम की बाउंड्री वॉल को जेसीबी से ढहा दिया गया.
मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि गोदाम मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर था और इसमें कुल चार साझेदार हैं. उन्होंने बताया कि गोदाम बनाने के लिए अवैध रूप से ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर गया लिया था.
त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में ग्राम समाज की जमीन का अवैध तरीके से दाखिल-खारिज करा लिया गया था.