नई दिल्लीः आज रात में पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जायेगा. पृथ्वी 3 घंटे तक सूर्य और चंद्रमा के बीच रहेगी. इस कारण से 3 घंटे तक चंद्रग्रहण रहेगा. और इस आंशिक चंद्रग्रहण का पूरा देश साक्षी बन जायेगा.
शहर के एम पी विड़ला तारामंडल के शोध एवं अकादमिक निदेशक देबी प्रसाद दुआरी ने बताया कि यह ग्रहण मंगलवार देर रात 1 बजकर 31 मिनट पर शुरु होगा. और सुबह 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण सबसे ज्यादा स्पष्ट रूप से सुबह 3 बजे नजर आयेगा. जब चंद्रमा का अधिकांश हिस्सा ढक जायेगा.
उन्होंने कहा कि 'आकशीय गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वालें लोगो को इस बेहतर अवसर को नहीं गवांना चाहिए. ऐसा दोबारा देखने के लिए के लोगों को 2 साल तक का इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा स्पष्ट दिखने वाला चंद्रग्रहण 2021 में लगेगा'.