दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी ने ईवीएम के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की

ममता बनर्जी ने ईवीएम के स्थान पर मतपत्र का प्रयोग दोबारा करने की मांग की है. उन्होंने चुनाव सुधार का मुद्दा एक बार फिर उठाया है.

ममता बनर्जी

By

Published : Jul 21, 2019, 2:29 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की है.

उन्होंने कहा, 'यह मत भूलिए कि पहले इंगलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. लेकिन अब उन्होंने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है... तो ऐसे में हम क्यों मतपत्र वापस नहीं ला सकते?'

ऐसी संभावना है कि रविवार की रैली के दौरान वह ईवीएम और चुनाव सुधार जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठा सकती हैं.

बनर्जी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, '1995 से मैं चुनाव सुधार की मांग करती आ रही हूं. यदि हम चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल रोकना चाहते हैं, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और राजनीतिक दलों में पारदर्शिता कायम करना चाहते हैं तो चुनाव सुधार करने ही होंगे.'

उन्होंने कहा कि चुनाव की सरकारी फंडिंग जरूरी है क्योंकि राजनीतिक दल चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल करते हैं. तृणमूल प्रमुख ने पहले दावा किया था कि हाल के लोकसभा चुनाव में करोड़ों रूपये खर्च किये गये.

उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हजारों करोड़ों रूपये की राशि है. मैं जानना चाहती हूं कि यह पैसा आया कहां से? हर दल इतनी अधिक धनराशि खर्च तो कर नहीं सकता. यह भ्रष्टाचार है. विभिन्न फर्जी खातों में पैसे भेजे गये. आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का अंतरण हुआ.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details