दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : कैग के कामकाज पर असर, 40-50 ऑडिट रिपोर्ट में देरी

कोरोना महामारी के कारण नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) का कामकाज प्रभावित हुआ है, जिसके कारण इस साल लगभग 40-50 ऑडिट रिपोर्ट के आने में देरी हो सकती है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के लिए तैयार की जाने वाली 11 ऑडिट रिपोर्ट में देरी नहीं हुई है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र के सभी आधिकारिक रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध हैं. पढ़िए, वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की विशेष रिपोर्ट...

cag-takes-a-covid-19-hit
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

By

Published : Aug 8, 2020, 10:29 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) के भी कामकाज को प्रभावित किया है. राष्ट्रीय लेखा परीक्षक कैग हर साल 150 ऑडिट रिपोर्ट तैयार करता है, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस साल लगभग 40-50 ऑडिट रिपोर्ट के आने में देरी हो सकती है, जो लगभग एक अभूतपूर्व घटना है.

शीर्ष कैग सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया, 'कोविड-19 महामारी ने हमारे कार्य को काफी प्रभावित किया है. एक साल में, कैग कम से कम 150 ऑडिट रिपोर्ट तैयार करता है. लेकिन देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन के कारण अधिकांश सरकारी कार्यलय बंद हो गए. जिसके कारण हमें कई आधिकारिक रिकॉर्ड समय पर प्राप्त नहीं हुए. इसकी वजह यह है कि अधिकांश आधिकारिक रिकॉर्ड और आंकड़ों को मैन्युअल रूप से फाइलों में सुरक्षित रखा जाता है. नतीजतन, लगभग 40-50 रिपोर्ट तय समय पर पूरा नहीं हो पाएंगी और ज्यादा देरी हो सकती है. देरी वाले ऑडिट मुख्य रूप से प्रदर्शन ऑडिट के मामले में होते हैं न कि वित्तीय ऑडिट.'

सूत्रों ने बताया, 'महामारी के बावजूद, संयुक्त राष्ट्र के लिए तैयार की जाने वाली 11 ऑडिट रिपोर्ट में देरी नहीं हुई है. इसका मुख्य कारण यह है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी आधिकारिक रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध हैं. हमारे ऑडिटर्स को ऑडिट करने के लिए विदेश भी नहीं जाना पड़ता है. हम मेल पर प्रश्न भेजते हैं और मेल द्वारा प्रतिक्रिया प्राप्त करते हैं.'

भारतीय कैग वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र बोर्ड ऑफ ऑडिटर (2014-2020) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (2020-2023) तथा खाद्य एवं कृषि संगठन (2020-2025) के बाह्य लेखा परीक्षक के रूप में भी कार्य कर रहा है. पिछले साल, कैग को साल 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र के बाह्य लेखा परीक्षकों के पैनल का अध्यक्ष भी चुना गया था.

कैग को संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों की लगभग 30 ऑडिट रिपोर्ट तैयार करना है. जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, खाद्य एवं कृषि संगठन, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन, अंतरराष्ट्रीय परमाणु एसेंजी व अन्य एजेंसियां ​​शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-करदाता बेहतर सेवाओं के हकदार, वे राष्ट्र निर्माता हैं: सीतारमण

जवाबदेही और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए, कैग ने 'डेटा जवाबदेही और पारदर्शिता अधिनियम' (DATA) को लागू करने के लिए लगभग दो महीने पहले ही भारत के राष्ट्रपति को 'सलाह' दी है, ताकि सभी सरकारी संस्थाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप में आधिकारिक रिकॉर्ड और दस्तावेज बनाना अनिवार्य किया जा सके. इसमें राष्ट्रीय लेखा परीक्षक यानी कैग ने डेटा मानक स्थापित करके मदद करने की पेशकश की है.

सूत्र ने कहा, 'इसका उद्देश्य कैग और सभी कार्यालयों को 2022 तक पूरी तरह से 'पेपरलेस' बनाना है.'

कैग ने 2020-21 के लिए एक साथ कई योजनाओं की ऑडिट की तैयारी की है, जिसमें 'आयुष्मान भारत' (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना', 'दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना' जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 74वें संविधान संशोधन के तहत शहरी स्थानीय निकायों के कार्यान्वयन से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों, स्वास्थ्य प्रणाली, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी), अपशिष्ट प्रबंधन, और अवैध खनन का भी ऑडिट करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details