दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : शिरडी के आस्था गांव की नर्सरी में कैक्टस की 1600 प्रजातियां - कैक्टस की 250 हाइब्रिड पौधें

महाराष्ट्र के शिरडी जिले में आस्था गांव के निकट एक पौधे की नर्सरी में 1600 अलग-अलग प्रकार के कैक्टस के पौधे हैं. इन पौधे की कीमत सबसे कम तीन हजार रुपये है. इनमें से 250 पौधे हाइब्रिड हैं.

नर्सरी
नर्सरी

By

Published : Feb 9, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:50 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के शिरडी में आस्था गांव के निकट एक पौधे की नर्सरी में 1600 अलग-अलग प्रकार के कैक्टस के पौधे हैं. इन पौधे की कीमत सबसे कम तीन हजार रुपये है. इनमें से 250 पौधे हाइब्रिड हैं.

नर्सरी के मालिक का नाम अन्ना साहिब है. उन्होंने केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है.

अन्ना पहले एक नर्सरी में काम करते थे, लेकिन किसी कारण से नर्सरी के मालिक ने उन्हें काम से निकाल दिया. अन्ना को ऐसे हालातों में काम से निकाला गया, जब उनके पास पैसे भी नहीं थे.

इसके बाद उन्होंने बैंक से लोन लेकर खुद की नर्सरी शुरू की. समय के साथ उनकी यह नर्सरी फलती-फूलती गई और महाराष्ट्र के बाहर भी इसका व्यापार होने लगा.

पढ़ें-पद्म श्री विजेता किसान पारीक ने की जैविक खेती की अपील

अन्ना साहिब के कर्नाटक के एक मित्र ने उनसे कुछ पौधों को खरीदा और बाद में चलकर कर्नाटक में भी उनका पौधों का व्यापार होने लगा.

आज अन्ना का पौधों का यह व्यापार देश के कई प्रदेशों में फैल चुका है. इतना ही नहीं थाईलैंड, जापान जैसे अन्य देशों में भी इनका व्यापार हो रहा है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details