नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को व्यापार रियायत वाली सूची 'जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफ्रेंन्स (जीएसपी) से बाहर किए जाने से यहां के उद्योग एवं उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पढ़ें:अवैध धन का 10 फीसदी देश के बाहर चला जाता है : संसदीय समिति
साथ ही उन्होंने कहा यह इस बात का प्रमाण है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है.
लोकसभा में एमके राघवन और मनीष तिवारी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी हालत में राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की संप्रभुता से समझौता नहीं करेगी. आपको बता दें कि सदन में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे.