नई दिल्ली: अब से थोड़ी देर के बाद 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बैठक होगी. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सबसे अहम माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक बैठक की गोपनीयता बनाए रखने के लिए ये मीटिंग पीएम आवास पर आयोजित की गई है.
सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अलावा संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक भी होगी. हालांकि, बैठकों का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बंद, धारा 144 लागू
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के मुताबिक शनिवार को घाटी से बाहर जाने के लिए 6,216 यात्री श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. उनमें से 5,829 यात्रियों ने 32 निर्धारित उड़ानों से यात्रा की.
विमान से जाने वाले बाकी बचे 387 यात्रियों को भारतीय वायुसेना के चार विमानों में सवार कर भेजा गया. यात्रियों को जम्मू, पठानकोट तथा हिंडन जैसे गंतव्यों पर ले जाया गया.
इससे पहले कश्मीर पर्यटन निदेशक वानी ने कहा कि करीब 20,000 पर्यटक शुक्रवार को कश्मीर में थे.
विधेयक पर विचार
बताया जाता है कि सोमवार को CCPA की बैठक में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने से जुड़े बिल पर भी विचार किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक सरकार सुप्रीम कोर्ट (जजों की संख्या) संशोधन बिल, 2019 लोकसभा में पेश करना चाहती है.
गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश समेत कुल 34 जज हो जाएंगे. पहले ये संख्या 31 थी.