दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम मंत्रिमंडल का विस्तार, दो नये मंत्रियों ने ली शपथ - संजय किशन और जोगन मोहन

असम सरकार ने मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों को शामिल किया. संजय किशन और जोगन मोहन को राज्यपाल जगदीश मुखी ने यहां राजभवन के दरबार हॉल में एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने किया. बता दें, किशन और मोहन दोनों पहली बार के विधायक निर्वाचित हुए हैं.

cabinet-expansion-in-assamcabinet-expansion-in-assam
संजय किशन- जोगेन मोहन

By

Published : Jan 18, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 2:22 PM IST

गुवाहाटी : असम सरकार ने मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों को शामिल किया. संजय किशन और जोगन मोहन को राज्यपाल जगदीश मुखी ने यहां राजभवन के दरबार हॉल में एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मोहन और किशन दोनों ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, संस्कृति मंत्री नब कुमार डॉली, भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास और सांसद क्वीन ओजा और कामख्या प्रसाद तासा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

raw

पढ़ें :बंगाल के लिए NRC जरूरी है, भाजपा के सत्ता में आने पर दूंगा नैतिक समर्थन : दिलीप घोष

शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने किया. किशन और मोहन दोनों पहली बार के विधायक निर्वाचित हुए हैं. वे क्रमशः तिनसुकिया और महमोरा विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

किशन चाय की खेती करने वाले जनजाति समुदाय से आते हैं, जबकि मोहन अहोम समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इन्होंने चाय की खेती करने वाले समुदाय के पल्लब लोचन दास और अहोम समुदाय के तपन गोगोई की जगह ली है, जो क्रमशः तेजपुर और जोरहाट संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के लिए चुने गए हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में 18 मंत्री हो गए हैं. इनमें भाजपा से 12 और गठबंधन की सहयोगी पार्टियों असम गण परिषद (अगप) और बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) से तीन-तीन मंत्री हैं.

Last Updated : Jan 18, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details